मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम व वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं व विद्यार्थियों को किया जागरूक
गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी स्थित भाग संख्या 144के बूथ केंद्र पर निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्मिक नवीन कुमार व नारायण लाल ने ईवीएम व वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं व विद्यार्थियों को जागरूक किया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया
निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रभारी कन्हैयालाल ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जानकारी दी। स्वीप प्रभारी नवीन कुमार ने ईवीएम की जानकारी दी तथा कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट की प्रक्रिया को समझाया। नारायण लाल ने वीवीपेट की जानकारी दी। तत्पश्चात दोनों ने बालिकाओं के सामने ईवीएम व वीवीपेट का प्रदर्शन किया। बालिकाओं ने भी ईवीएम व वीवीपेट की कार्यप्रणाली को निकट से जाना। बीएलओ भरत कुमार ने 17वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया बताई। बालिकाओं की मतदान व मतदान प्रक्रिया संबंधी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
इस अवसर पर बीएलओ होशियार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र चौधरी व मानाराम स्नेहलता गोस्वामी, मधुगोस्वामी, कविता कंवर, मनीषा ओझा, रमेश सिंह, सुशीला सोनी, मनीषा सोलंकी समेत समस्त स्टाफ व कई मतदाता उपस्थित रहे।
इसी प्रकार राउप्रावि नं1सादडी में स्थित बूथ नंबर 145,146 व देवीचंद मया चंद बोरलाई वाला राउमावि में स्थित बूथ नं147,148पर भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम व वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया।
Hey, want your ad to reach millions of contact forms? Just like you’re reading this message, others can read yours too. Visit my site below for details.
http://fmj29m.contactblasting.xyz