Short News
मध्यप्रदेश के धार जिले की धरमपुरी तहसील मे बही परिवर्तन की बयार
धार मध्यप्रदेश के निकट स्थित पिपल्दागढ़ी के मौनिबाबा आश्रम मे महामंडलेश्वर नरसिंहदास जी महाराज ने अनूठी पहल की है।
रक्षा बंधन के अवसर पर ब्राह्मण समाज श्रावणी कर्म के द्वारा अपनी यज्ञोपवीत का परिवर्तन करता है | किन्तु इस बार इन विप्र बटुकों के साथ 51 वनवासी बालकों को भी विधिवत दीक्षा दी, गई और यज्ञोपवीत किया गया |
सकल हिंदू समाज की स्वीकृति से किया गया यह आयोजन , निश्चित ही हिंदू समाज मे समरसता के अमृत को घोलेगा।