टुंडी न्यूज
मनियांडीह शराब दुकान संचालक पर बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने का मामला उजागर

टुण्डी। पश्चिमी टुंडी के मनियांडीह मार्केट में स्थित सरकारी शराब दुकान की लेखा जोखा के दौरान संचालक पर सरकारी राजस्व की हानि पहुंचाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी संचालक को मनियांडीह थाना में जिला समन्वयक पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार सिंह की और से संचालक बबलू कुमार दत्ता एवं उनके सहायक पिन्टु कुमार दे पर करीब 7 लाख 22 हज़ार 500 रूपए की गबन करने का आरोप सिद्ध होते ही मनियांडीह थाना में दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। सबसे मजेदार बात तो यह है कि कुछ माह पूर्व सरकार द्वारा फाइलों को खंगाला गया था उस समय भी शराब दुकान में राजस्व की हानि उजागर हुआ था।













