Short News
मनीष कुमार साव को धनबाद ग्रामीण का युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई का लगा तांता
टुंडी / धनबाद
भाजपा नेता मनीष कुमार साव को धनबाद ग्रामीण का युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके पैतृक गाँव महाराजगंज समेत टुंडी प्रखण्ड में विशेषकर युवाओं मे हर्ष सा माहौल छा गया है।
इससे पहले लगातार दो बार बघमारा विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं तथा एक बार प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा पद पर थे मंगलवार को जैसे ही लोगों को धनबाद ग्रामीण का युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिली उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा लग गया |
बधाई देने वालों में शिबू मण्डल, गुणाधर कुंभकार, विक्रम सिंह वीर, दुलाल दे, गोपाल पाल, शुखदेव महतो, दीपक सोनी, संतोष मण्डल, फ़ैनीलाल यादव, दामोदर महतो, सुकराम मुर्मू, अश्विनी मण्डल, विष्णुपद मण्डल, सपन ओझा, जगदीश चन्द्र मण्डल, मुकेश मण्डल, सचिन मण्डल, सपन कुमार मण्डल के अलावा सैकड़ों लोग शामिल है |