मनोज कुमार तिवारी बनें प्रबोधक संघ बनेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष

रविवार को मुखर्जी उद्यान भीलवाड़ा में आयोजित जिला कार्यकारिणी एवं जिला संघठन मंत्री भीलवाड़ा मीटिंग में जिला अध्यक्ष लादु लाल तेली प्रदेशाध्यक्ष हरलाल सिहं व महासंघ प्रमुख महेन्द्र सिह चौधरी के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी का विस्तार करतें हुए बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सोमवार को नियुक्त किया गया । सर्व सहमति से मनोज कुमार तिवारी को ब्लाक बनेड़ा के अध्यक्ष हेतु मनोनीत किया गया साथ ही जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली नें 30 जनवरी तक ब्लाक कार्य कारिणी का गठन कर महासंघ के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु निर्देश जारी किये गए।
साथ ही जिलाध्यक्ष संघठन के प्रदेश सह संयोजक लादु लाल तेली व प्रदेश पदाधिकारियों ने तिवारी पर विश्वास व्यक्त किया कि वो भविष्य मे भी इसी प्रकार से संगठन कार्य करते रहेगे। को संगठन का बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर सभी क्षैत्रीय प्रबोधकों ने खुशी जाहिर की है।