महर्षि दयानंद गौशाला थालङका में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम संपन्न

स्थानीय महर्षि दयानंद गौशाला में गौशाला संस्थापक स्व कुम्भाराम गोदारा की 24 वी पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी सुमेधानंद सरस्वती पूर्व सांसद सीकर एवं भारतमाता आश्रम नोहर के महंत योगी रामनाथ अवधूत उपस्थित रहे । दोनों मुख्य अतिथि ने गौ सेवा को परम धर्म बताया स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि जिस प्रकार भूमि में एक मुट्ठी अनाज डालने पर कई गुना प्राप्ति होती है, उसी प्रकार गौ माता के लिए दान करने से ईश्वर हमें कई गुना ज्यादा लौटाता है। योगी रामनाथ अवधूत ने गौसेवा का महत्व पर व्याख्यान देते हुए कहा कि कलयुग में गौमाता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं गौ सेवा कर गोपाल कहलाए।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में द्रौपदी मेघवाल पूर्व विधायिका पीलीबंगा ने बालिका शिक्षा एवं संस्कार पर वर्तमान परिदृश्य में आवश्यक मुद्दों पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप मान अर्जुन अवार्डी पैराओलंपिक एवं बलवीर विश्नोई पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हनुमानगढ उपस्थित रहें । गोदारा परिवार की ओर से ग्राम थालड़का एवं नेहरावाली ढाणी से उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। गोशाला के विभिन्न कार्यक्रमों में विशेष सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।