बड़ी खबर

महाकुंभ का घर बैठे ले सकेंगे नजाराः मेला प्राधिकरण ने की विशेष तैयारी, सोशल मीडिया पर होगा लाइव कवरेज, सुरक्षा के भी रहेगें खास इंतजाम

  • प्रयागराज


जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया इस बार बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है।


इसके लिए मेला प्राधिकरण की तरफ से विशेष तैयारी की गई है। जहां लोग मेला क्षेत्र में प्रवेश के पहले ही सोशल मीडिया के जरिए सभी जानकारियां एकत्र कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर रास्तों तक की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए मेला प्रशासन की तरफ से इंफ्लूएंसन को लगाया गया है।
100 से अधिक इंफ्लूएंसर है तैनात.

महाकुंभ की ब्रांडिंग के लिए इस बार मेला प्राधिकरण की तरफ से हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। मेले की तैयारियों से लेकर उसकी सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए मेला प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया इंफ्लूएसर लगाए गए है। जो महाकुंभ को सोशल मीडिया के जरिए जन जन तक पहुंचाएंगे। पहली बार श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से पल पल की अपडेट मिलेगी।

श्रद्धालु अपनी बात सेकेंडों में बड़े पुलिस अफसरों से लेकर पूरे महकमे तक पहुंचा पाएंगे। महाकुम्भ पुलिस ने सुरक्षा के चार ऐसे डिजिटल दरवाजे बनाए हैं, जिनके माध्यम से यह सबकुछ पल भर में किया जा सकेगा। इसके लिए लोगों को सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके अलावा अखाड़ों में होने वाल आयोजन से लेकर शाही स्नान और अन्य जानकारियां भी आसानी से लोगों तक पहुंच सकेंगी। जिससे लोग घर बैठे ही मेल को लेकर सभी अपडेट जान सकेंगे।

Advertising for Advertise Space

सुरक्षित महाकुम्भ की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस बार महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिससे देश दुनियां से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। विशेष तौर पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की डिजिटल सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है।

अधिकारियों की माने तो पहली बार यहां चार प्रकार के ऐसे क्यूआर कोड जारी किए गए हैं, जिन्हें स्कैन करते ही महाकुम्भ सुरक्षा के चार डिजिटल दरवाजे खुल जाएंगे। यह दरवाजे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब होंगे। इनके रास्ते सुरक्षित महाकुम्भ की पूरी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से कर ली गई है।

सोशल मीडिया से ऐसे जोड़ेंगे क्यूआर कोड

महाकुम्भ पुलिस ने चार ऐसे क्यूआर कोड तैयार किए हैं, जिन्हें स्कैन करते ही श्रद्धालु सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ जुड़ जाएंगे। इनमें एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए अलग अलग क्यूआर कोड बनाए गए हैं। जैसे किसी ने एक्स वाले क्यूआर कोड को स्कैन किया तो वह तुरंत कुम्भ मेला पुलिस के पेज पर ले जाएगा।

यहां आप हर पल की अपडेट तो पाएंगे ही, साथ में मैसेज करके किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना दे सकेंगे। वरिष्ठ अधिकारी आपके मैसेज पाते ही अलर्ट हो जाएंगे। एक्स की ही तरह ही यह सुविधा इंस्टाग्राम और यूट्यूब के साथ साथ फेसबुक पर भी उपलब्ध रहेगी।

मुख्य स्नान पर्वों के दिन 24 घंटे चलेंगी शटल बसें

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए सड़क परिवहन विभाग मेले के दौरान 550 शटल बसें चलाएगा। परिवहन विभाग की अधिकांश शटल बसें प्रयागराज आ चुकी हैं, उनके रूट और किराये का भी निर्धारण हो गया है। 5 जनवरी से प्रयागराज के अधिकतर रूटों पर शटल बस सेवा शुरू हो जाएगी। जिससे न्यूनतम किराये पर श्रद्धालु और प्रयागराजवासी शहर के अंदर आसानी से सफर कर सकेंगे। ये शटल बसें सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और मुख्य स्नान पर्वों पर 24 घंटे सेवाएं देंगी। शहर के अंदर लगभग 10 रूट और शहर के आस पास देहात के लगभग 17 रूटों पर शटल बसे चलेंगी।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button