महात्मा गांधी विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
- सादड़ी
स्थानीय महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास सादड़ी में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने अपने करकमलों से पौधारोपण कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए पौधे की जिओ टैंगिंग भी की। माली तथा संस्था प्रधान राजकुमार मेघवाल के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में 90पौधे लगाएं तथा विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक पौधा सौंपकर उसे लगाने व उसके संरक्षण संवर्धन की जिम्मेदारी दी।इस अवसर पर लकमा राम परिहार,सुमन कुमारी, गायत्री देवी शर्मा भी उपस्थित रहीं।
इसी प्रकार आज संस्था प्रधान श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा में भी पौधारोपण किया गया व प्रत्येक विद्यार्थी को एक एक पौधा वितरित किया।इस अवसर पर भगवान सिंह मीना व हेमराज मीना उपस्थित रहे।इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौखाजी बस्ती, भागी बावड़ी व मीणों का अरट में भी पौधारोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय को 400, उच्च प्राथमिक विद्यालय को 200तथा प्राथमिक विद्यालय को 80पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।