Short NewsReligious
महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज पहुंचे प्राणी सेवा आश्रम करणवा
दोनों महामंडलेश्वरों ने एक दूसरे का किया भव्य स्वागत, भक्त रहे मौजूद
देसुरी| श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर संतोष भारती महाराज अयोध्या नगरी में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर पुनः भाद्राजून जाते वक्त देसुरी उपखंड कि ग्राम पंचायत कोटड़ी के अधीनस्थ करणवा गांव के प्राणी सेवा आश्रम करणवा पहुंचे।
जहां पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम भारती महाराज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दोनों महामंडलेश्वरों ने एक दूसरे का स्वागत किया एवं शिष्टाचार भेंट की, इस दौरान बाबा रामदेव के मन्दिर में दर्शन किये महामण्डलेश्वर राम भारती महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर रामानंद भारती महाराज जयसिंह बांकली सोहन सिंह भोपाल सिंह भाविक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े आईएफडब्ल्यूजे संस्था के प्रतिनिधि ने जनसम्पर्क शासन सचिव डॉ. समित शर्मा से की मुलाकात