Breaking NewsShort News
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भाजपा को वोट करने की अपील की
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने समस्त सनातनीयों को एकजुट होकर देश, राष्ट्र और सनातन की सुरक्षा एवं एकता का परिचय देने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की
- भीलवाड़ा।
हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि जिस प्रकार मुस्लिम स्कॉलर सज्जाद नोमानी ने भारतीय जनता पार्टी को वोट देने पर समाज के लोगों का हुक्का-पानी बंद करने का ऐलान किया है एवं जिस प्रकार वोट जिहाद करने की कोशिश कर रहे है. यह लोकतंत्र में कतई स्वीकार नहीं है और वोट हमेशा व्यक्ति का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होना चाहिए परंतु इस समाज ने इसमें भी जिस प्रकार से वोट जिहाद चालू किया है, पुनः सभी सनातनी एवं हिन्दू समाज से अपील है कि सब एकजुट होकर अपने समाज, सनातन, देश एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी एक होकर महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट करें।