महावीर जयंती पर पांचवें दिन हल्दी और मेहंदी की रस्म हुई
शाहपुरा
शक्ल दिगंबर जैन समाज द्वारा इस बार सात दिवसीय महावीर जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है।
जैन समाज के संरक्षक लाभ चंद और मानचंद गदिया ने बताया कि जिसके तहत कल नशिया में तथा नए मंदिर में विनतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं तथा समाज द्वारा बोली के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी के माता-पिता सिद्धार्थ त्रिशला बनाए गए जिसमें सिद्धार्थ अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोगानी तथा त्रिशला शारदा सोगानी को बनाया गया।
जैन समाज के मंत्री पुखराज शेट्टी ने बताया कि आज पांचवें दिन जैन भवन में सांय 8:00 बजे माता त्रिशला ओर पिता सिद्धार्थ की हल्दी ओर मेहंदी की रस्म जैन भवन मनाई गई तथा कल गोद भराई समस्त समाज द्वारा की जाएगी मंत्री सेठी ने बताया कि 21 अप्रैल को प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी वह 8:00 बजे महावीर जयंती का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला जाएगा।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
यह एक पढ़े केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की विजय संकल्प महासभा कल शक्करगढ़ में
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सख्त एक्शन, बीसीएमओ सहित दो कर्मचारी निलंबित
One Comment