महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली का मुंबई में 12 वा वार्षिक कार्यकर्ता स्नेह मिलन
मंडल के सचिव विक्रम राठौड़ ने बताया की मंडल के 150 सदस्य ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष मुकेश भंडारी, कार्यक्रम के लाभार्थी ट्रस्टी प्रकाश धोका, ट्रस्टी जयंतीलाल रांका, ट्रस्टी श्रीपाल कितावत, ट्रस्टी रणजीत बाफना, बाली जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार, सचिव किरण कितावत, सचिव विक्रम राठौड़, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश कितावत, सह सचिव चंद्रेश मेहता ने भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर किया। मंडल अध्यक्ष द्वारा लाभार्थी परिवार एवम अतिथियों का तिलक माला एवम मोमेंटो से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मंडल के वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया जिसको सर्व सम्मति से पास किया गया। कार्यक्रम में जयंतीलाल रांका, रणजीत बाफना ने समाज की एकता निमित अपने विचार व्यक्त किए श्रीपाल कितावत ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज में कुछ लोगो द्वारा समाज को तोड़ने की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र परमार ने बाली ओसवाल जैन समाज में महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली के कार्य का उल्लेख करते हुए मंडल की समाज के आवश्यकता को बताया और समाज में कुछ असमाजिक तत्व जो कई सालो से मंडल को और बाली जैन समाज को खंडित एवम विभाजित करने में लगे हुए है उनको समाज एवम मंडल आने वाले समय पर उनकी राह बताएगा।
भगवान के घर देर है अंधेर नही। समाज में चाटुकारिता एवम मैनेज की हुई टीम किसी के लिए गलत पत्राचार एवम गलत अभद्रता एवम अपना अहम समझते हुए समाज के ऊपर पाव रखकर चलने की कोशिश को हम कामयाब नही होने देंगे। समाज भविष्य में उनको उनका धरातल बताएगा। समाज के संगठन में शक्ति है। कार्यक्रम में रणवीर गेमावत, मनोज परमार, प्रदीप गेमावत, किरण कितावत ने समाज की एकता के विचार व्यक्त किए। समापन में मंडल अध्यक्ष मुकेश भंडारी ने पधारे हुए सभी सदस्य बंधुओ का आभार जताया। कार्यक्रम के संपूर्ण लाभार्थी लीला बाई रतन चंद जी धोका परिवार रहे। मंडल की बिस्तर व्यवस्था सहयोग लाभार्थी मातु तख्तो बाई प्रेमचंद जी राठौड़ हस्ते प्रवीण राठौड़ रहे ।
2027 के लाभार्थी निमित बस्ती मल जी चुन्नीलाल जी ढालावत परिवार का नाम की अनुमोदना हुई। मंडल को 51 हजार सहयोग राशि मातु वरजू बाई रूपचंद जी रांका परिवार ने सप्रम भेंट की। मंच संचालन चंद्रेश मेहता ने किया। कार्यक्रम में कमलेश धोका, उत्तम पुनमिया, भरत राठौड़, दिलीप धोका , नितिन राठौड़, प्रमोद मुनोयत, विमल परमार, भंवर राठौड़, रमेश राठौड़, दिलीप राठौड़, हेम जी धोका, रमेश धोका, सुरेश राठौड़, उत्तम कितावत, धनपत सिरोया, श्रीपाल राठौड़, सुभाष पारिख, गजेंद्र ढालावट एवम सदस्य बंधुओ की उपस्तिथि रही