NewsShort Newsलोकसभा चुनाव 2024
महिला एव बाल विकास परियोजना बाली की कार्यकर्ताओं ने मतदान जागरूकता की शपथ ली
रिपोर्ट – हनुमान सिह राव
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर महिला एव बाल विकास परियोजना बाली के सेक्टर सेवाडी की मासिक बैठक के अन्तर्गत आगनवाडी कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपने गाँव में जागरूक करने के प्रयास करने को महिला पर्यवेक्षक कविता व्यास ने कहा आगनवाडी कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ दिलाई गई बैठक में बीजापुर सेवाडी पादरला पिपला कुण्डाल दानवरली गौरिया की कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही बैठक में कम्प्यूटर आपरेटर शान्तिलाल प्रजापत कार्यकर्ता पिस्ता व्यास ललीता बीजापुर सुमित्रा राव सुषमा कुमारी कनिया देवी तुलसी देवी मंजु कुमारी कंचन सेवाडी शारदा पिपला सुखी दानवरली मसरू देवी कुण्डाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता औ शपथ ली