महिला दिवस का कार्यक्रम काकादेव कार्यालय में बहुत धूमधाम से मनाया

कानपुर में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तुलसी नगर, काकादेव स्थित प्रेस क्लब के कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें समाजसेवा और पत्रकारिता से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की महिला समाजसेविकाओं एवं पत्रकार बहनों को माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर केक काटकर महिला दिवस का उत्सव मनाया गया, जिससे माहौल हर्षोल्लासपूर्ण रहा।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, सीमा श्रीवास्तव, जिला प्रचार मंत्री एसपी सिंह, जिला महामंत्री आमिर हुसैन, मीडिया प्रभारी विष्णु ठाकुर, जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र शर्मा, सुनीता वर्मा, सनी सैनी, रोहन गौतम, जिला कार्यकारिणी सदस्य करिश्मा गौर, पारुल गौतम, सोनी अग्रवाल, नितेश शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
महिला दिवस के इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के योगदान को सम्मान देना और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण, पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों पर अपने विचार साझा किए। अंत में, सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने महिलाओं को समाज में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया तथा इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।