News

माताजीवाडा गांव में महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का सफल आयोजन


  • रिपोर्टर – जितेन्द्र गेहलोत 

माताजीवाडा (बाली)।  भारतीय रिजर्व बैंक एवं क्रिसिल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत मोकमपुरा के अंतर्गत धाणदा गांव में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर फाइनेंशियल लिटरेसी सेंटर (एफएलसी) बाली की पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय मामलों की समझ प्रदान कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था।

 

शिविर में कुल 32 महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रशिक्षण में उन्हें बचत का महत्व, बीमा की जानकारी, आर्थिक नियोजन, साइबर फ्रॉड से सावधानी, एवं डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग जैसे पांच प्रमुख विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने सरल भाषा में जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, बजट निर्माण, डिजिटल लेनदेन के उपाय (जैसे UPI, मोबाइल बैंकिंग, Google Pay, PhonePe) तथा गोपनीय जानकारी की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को समझाया।

फील्ड कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गेहलोत (एफएलसी बाली) ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर महिलाओं को जानकारी दी और उनकी शंकाओं का समाधान किया। शिविर के समापन पर प्रतिभागियों ने संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें पहली बार इतने व्यावहारिक और उपयोगी वित्तीय विषयों पर जानकारी प्राप्त हुई है, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक व्यवस्था को अधिक संगठित और सुरक्षित बना सकेंगी। गांव की महिलाओं ने भविष्य में और अधिक ऐसे प्रशिक्षणों की मांग भी की।

डोनेट करें

आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।



🖱️ अधिक जानकारी के लिए यहां मुख्य पेज पर विजिट करें

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button