National News

मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी पर जमीन हथियाने, एट्रोसिटी का आरोप

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
  • @सुरेन्द्र कुमार मेघवाल


जांच सीआईडी सीबी को दलित युवक ने 6 को नामजद कराया


मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट व जबरन जमीन पर कब्जे का प्रयास और एससी-एसटी एक्ट में एट्रोसिटी का केस दर्ज कराया गया है। इस्तगासा के जरिए सिरियारी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चूके केस में विधायक भी आरोपी हैं इसलिए पुलिस ने एफआईआर की जांच से जुड़ी पत्रावली सीआईडी, सीबी को सौंप दी है। मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी का कहना है कि यह मामला आम रास्ता रोकने का है। युवक कुछ लोगों के इशारे पर आरोप लगा रहा है।

WhatsApp Image 2024 10 20 at 13.57.01 e1729425348930

युवक ने आम रास्ता रोक रखा था : विधायक

विधायक का कहना है कि पंचायत ने आम रास्ता बनाया है। इस रास्ते से दलित वर्ग के लोग भी खेतों में आते-जाते हैं। गांव के और लोग भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं। उप प्रधान ने इंद्रकुमार व उसके परिजनों से सार्वजनिक रास्ता बंद नहीं करने की अपील की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब राजनीति से प्रेरित होकर मुझ पर भी आरोप लगा रहे हैं। गाली गलौज जैसी भी कोई घटना नहीं हुई।

गादाणा गांव के इन्द्रकुमार पुत्र मदनलाल की ओर से दर्ज एफआईआर में विधायक केसाराम चौधरी के साथ गादाणा गांव के दिलीप कुमार पुत्र पेमाराम, घीसाराम पुत्र भोमाराम, हेमाराम पुत्र भगाराम, भीकाराम पुत्र राजाराम व गेनाराम पुत्र भीकाराम सिरवी को भी आरोपी बनाया गया है। परिवादीबताया कि गांव में खसरा नंबर 387 रकबा में करीब डेढ़ बीघा जमीन उसकी है, जहां पूरा परिवार खेती करता है।

20241019 201058

15 सितंबर को सुबह 11.30 से 12 बजे के बिच आरोपी दिलीपकुमार पुत्र पेमाराम परिवादी खेत में घुसा और पिता के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। धमकाया कि ये खेत खाली नहीं किया तो उसे व उस के परिवार को जान से मार दूंगा। आरोप है कि दिलीप की मारपीट से उसके बीमार पिता नीचे गिर गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया।

WhatsApp Image 2024 10 20 at 13.57.01 1 e1729425465106

 

एफआईआर में आरोप है कि अगले दिन सुबह दिलीप कुमार और घीसाराम, हेमाराम, भीकाराम व गेनाराम सीरवी फिर से उसके खेत में घुसे और परिवादी की मां को धमकाया कि खेत खाली क्यों नहीं किया। आरोप है कि आरोपियों ने विधायक का नाम लेते हुए धमकाया और जातिगत गालियां दीं।

WhatsApp Image 2024 10 20 at 13.57.02 e1729423021305

कुछ देर बाद विधायक केसाराम कार राज 22 UA 0851 लेकर खेत में आए और परिवादी को धमकाने लगे। आरोप है कि विधायक ने धमकाया कि सीधे तरीके से जमीन खाली करे तो ठीक, अन्यथा एलॉटमेंट खारिज करवा दूंगा। विधायक ने उप प्रधान चौथाराम को मौके पर बुलाया, जिसने भी दबाव बनाया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button