माली समाज चतुर्थ मेवाड़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे स्वास्तिक क्रिकेट एकेडमी सरदार नगर ने जीता फ़ाइनल खिताब
मोदी ग्राउंड भीलवाड़ा मे आयोजित माली युवा सेवा संस्थान के तत्वाधान मे फूल माली समाज चतुर्थ मेवाड़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मुकाबला बनेड़ा वर्सेज स्वास्तिक क्रिकेट एकेडमी सरदार नगर के बीच खेला गया। सरदार नगर ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवर मे 170 रन का टारगेट दिया। जिसमे सरदार नगर के मुकेश माली ने 68 गेंदों पर 107 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनेड़ा की टीम 18.5 ओवर मे 122 रन पर ही आल आउट हो गयी और स्वास्तिक क्रिकेट एकेडमी सरदार नगर ने फाइनल मैच 48 रन से जीता।
विजेता टीम को 21000 रू ट्रॉफी व उप विजेता को 11000रू ट्रॉफी दी गयी। इस प्रतियोगिता मे मैन ऑफ़ द सीरीज,मेन ऑफ़ द मैच और बेस्ट बॉलर सरदार नगर के मुकेश माली रहे। इस दौरान घनश्याम माली, कैलाश माली, राजु माली, आशीष तंवर, हेमंत माली, विशाल माली, कमलेश माली, सुनील माली, उदय लाल माली, लक्ष्मीनारायण माली सहित स्वास्तिक क्रिकेट एकेडमी सरदार नगर की पूरी टीम सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।