मीरा भायंदर
चरम तीर्थपति परमात्मा श्री महावीर स्वामी की 2623वीं जयंती पर श्री मीरा भायंदर जैन महासंघ की संयुक्त रथ यात्रा चैत्र सुद-13, रविवार 21/4/20 सुबह 7 बजे बावन जिनालय से.आरम्भ हुई जो पूज्य गुरु भगवंत प.साध्वीजी भगवंतो सह सकलश्री संघ के साथ वाजते गाजते बेङ की धुन , नाशीक ढोल , सहनाई वादक, रथयात्रा प्रारंभ..देवचंद जेठालाल मार्ग-स्टेशन रोड-60 फीट रोड..अहिंसा चौक से
यहां प्रभु श्री महावीरस्वामी की प्रतिमा पर बावनजिनालय एवं अन्य संघों के प्रतिनिधि द्वारा माल्यार्पण किया गया.
वहां से….60 फीट रोड- 90 फीट रोड- फ्लाई ओवर के नीचे से निकलती हुई- रथयात्रा माहेश्वरी भवन रोड-मीरा हॉस्पिटल-डीमार्ट से होते हुए श्री महावीरस्वामी जिनालय और वालचंद दर्शन भवन पर समाप्त हुई सभी भाईओ ने साफा पहना ,बहने अपने अपने मंङल की ङ्रेस पहन कर भाग लिया।
नवकारशी के लाभार्थी श्री प्रकाशभाई हमीरमलजी जैन तलेसरा (वालचंद बिल्डर्स) संपूर्ण रथयात्रा का प्रबंधन श्री कल्याण मित्र जैन महासंघ के धरमेॅश जी रांकाने बताया मीरा भायंदर के सभी धार्मिक पाठशाला के बच्चे ,महिला मंङल, स्कूली बच्चे हाथ मे झङे फहराते हुऐ बहने सीर पर कलश लेके ,जगह जगह पर रंगोली बनाई गई. कबूतर के दाना के प्लास्टिक टब का श्री जैन युवा सोसीयल ग्रुप भायंदर दुवारा बाटे गये जगह जगह पर सरबत की व्यवस्था श्री नवकार प्रगती मंङल दुवारा की गई ,भगवान का चांदी का रंथ को युवा रथ को खिचते हुऐ वालचंद दर्शन तक लेके गया जहा पर समापन हुआ. पुलिस प्रशासन ने अपनी उत्कृष्ट सेवा दी.
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
यह भी पढ़े
राज्यपाल ने गर्मी को देखते हुए राजभवन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, महावीर जयंती पर दी शुभकमनाऐ
भीलवाड़ा के शकरगढ़ में अमित शाह की विशाल जनसभा में उमड़ा सैलाब