महाराष्ट्र

मीरा भायंदर मे योगी आदित्यनाथ की विशाल जन सभा

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

मीरा -भांयदर मे योगी आदित्यनाथ की विशाल जन सभा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, एवं भारतीय जनता पार्टी के कट्टर हिंदूत्ववादी नेता बुलडोजर बाबा के नाम से सुप्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ महाराज मिराभाईंदर कि पावनधरा पर मिराभाईंदर 145 विधानसभा मे भाजपा महायुती के कर्मठ उम्मीदवार नरेंद्र मेहता एवं मिरा भाईंदर के सभी भाईयों, बहनों, सनातनी जनता जनार्दन को अपना आशिर्वाद देने के लिए आज 13-11-2024 बुधवार को शाम 4.00 बजे विशाल ग्राऊंड एस. के. स्टोन मैदान मीरारोड मे हजारो संख्या की भारी भीङ के साथ जिसमे माताओ, बहनो,भाईओ ने अपनी उपस्थित मे नरेंद्र मेहता को जिताने के ऐक हो गये है योगी को सुनने के लिऐ ऐक झलक देखने के लिऐ चारो ओर भगवाधारी ,कमल का दुपट्टा लगाये हुऐ नरेंद्र मेहता के समर्थक थे योगीजी ने नारा दिया
कटेंगे तो बटेंगे ऐक रहेगे तो सेफ रहेगें भारत माता की जय, वंदे मातरम्…..

मिराभाईंदर के देवतुल्य जनता जनार्दन से विनम्र है कि सभी सनातनी भाई, बहन अपना अमूल्य समय निकालकर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारे जिनका तहे दिल से आभार है श्री योगी आदित्यनाथ महाराज के विचारों को सुना उनका आशिर्वाद लिया महायुती के उम्मीदवार नरेन्द्र मेहता की चुनाव चिन्ह कमल का फूल को वोट देना है भारी मतो से जिताना है आह्वावान किया.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button