Newspolitics

मुख्यमंत्री गहलोत 27 और 28 अगस्त को जोधपुर दौरे पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

जोधपुर। राजस्थान के जननायक सीएम अशोक गहलोत कल यानि 27 अगस्त रविवार और  28 अगस्त सोमवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे। जिसमे में पूर्व नियोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार 27 अगस्त को दोपहर बाद 2 बजे जयपुर से रवाना होकर 3 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। रविवार सांय 6 बजे मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग के शुभारम्भ समारोह में भाग लेंगे उसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जोधपुर में करेंगे।
सीएम गहलोत अगले दिन 28 अगस्त सोमवार को सुबह 11.30 बजे बासनी में मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के जगशांति ऑडिटोरियम एवं स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे तथा दोपहर 1 बजे से सांय 4.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सीएम गहलोत सोमवार सांय 6 बजे पावटा बस स्टैण्ड के लोकार्पण समारोह में भी भाग लेंगे और उसके बाद शाम 7 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button