मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत बनने वाली पुल निर्माण कार्य का टुण्डी विधायक द्वारा शिलान्यास

- टुण्डी
पश्चिमी टुण्डी के जीतपुर पंचायत के अंतर्गत बंगारो से नवादा की ओर जाने वाली पथ पर जोरिया में पुल निर्माण कार्य का झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थिति में आज़ गुरुवार को फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शिलान्यास किया गया।
विदित हो कि बंगारो से नवादा जाने वाली पथ पर दिन में भी किसी ने पैदल चलने का साहस जुटा नहीं पाते थे यह पथ पर न सड़क हुआ़ करता था न ही पुल की सुविधाएं हुआ़ करती थी उसके बाद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने से राहगीरों को काफी भय पैदा होता था। मगर समय ने इस तरह करवट लिया और वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो की पैनी नजर ने इस क्षेत्रों में चार चांद लगा दिया इन उग्रवाद क्षेत्रों में विधायक द्वारा लगातार विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया साथ ही झारखंड सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना को इन क्षेत्रों में लागू कराने में विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा अहम् भूमिका निभाई। आज जीतपुर की चहुंमुखी विकास से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है लगातार सड़कों को पुल पुलियां से जोड़कर मुख्य मार्ग तक सुलभ तरीके से आवाजाही मुहैया कराएं जाने से रोजगार में बढ़ोतरी हुई है।
मौके पर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उनके निजी सचिव बसंत महतो, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम,टुण्डी प्रमुख मालती मरांडी, मुखिया इन्द्रलाल बास्की,के के तिवारी, श्रवण टुडू, आनंद महतो, सागर ओझा, श्रवण बेसरा, सुरेन्द्र सोरेन संवेदक प्रकाश चौधरी, विक्रम भारद्वाज समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।