मुनाजिर शेख को जिला मंत्री तथा मोहम्मद समीर को जिला मीडिया प्रभारी पद पर नामित किया गया

वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन रवि शंकर हवेलकर द्वारा मुनाजिर शेख और मोहम्मद समीर को कानपुर जिलापदाधिकारी पद पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*

मुनाजिर शेख को जिला मंत्री अल्पसंख्यक वंचित समाज कल्याण महासमिति कानपुर तथा मोहम्मद समीर को जिला मीडिया प्रभारी वंचित समाज लोक कल्याण महा महासमिति कानपुर के पद पर नामित किया गया है इस अवसर पर विशेष आकर्षण का केंद्र सुहैल मंसूरी प्रदेश महामंत्री (मीडिया) वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति की उपस्थिति में दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिये गये । विश्वास व्यक्त किया गया कि आप लोग दलित, शोषित, वंचित,पिछडे,अति पिछड़े, निर्बल,अल्पसंख्यक, महिला कल्याण के लिए कार्य करेंगे तथा युवाओं का सही मार्गदर्शन कर उनके नेतृत्व में कानपुर महानगर में संगठन को गतिशील बनाने का काम करेंगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहसिन हसन,मौजीज हसन ,अजय मौर्या, इस्लाम खान,समीर खान,वसीम इदरीसी,अनस खान,अजीम खान,अयान अहमद,जैद खान,कासिम,अली जान, अब्दुल रज्जाक,आदित्य,अल्तमश खान,मयंक कुमार,राज,उज्ज्वल ,युग खरी, रजा शेख,सैयद अरशद,मोहम्मद माज,जैद पठान,अंशु, प्रांशु ठाकुर,राजरावत,क्रिस,वंश,मयंक,दीपक, वरूण,अलीम खान,इमरान,अमन,गौरव,फरहान, साबू, शिवा,अखिलेश,सैकड़ों युवा उपस्थित रहे*
1






