मुहर्रम पर्व पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो का जगह जगह भव्य स्वागत

- टुण्डी
रविवार को टुंडी के विभिन्न गाँवो में मुहर्रम का अखाडा निकालकर हैरतअंगेज करतब दिया गया।
टुंडी के रामपुर मोड़, महराजगंज, कमारडीह, संग्रामडीह, जाताखूंटी, सर्रा के अलावे कदैयां, छाताबाद , काशीटांड , शहरपुरा आदि गांव में मुहर्रम का अखाडा निकला गया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए टुंडी पुलिस प्रशाशन कई दिनों से क्षेत्र में फ्लेग मार्ग कर रहा था। आज टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने भी टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय एवं डीइसपी के साथ कमरडीह एवं कदैयां पहुंचे। कमिटी की और से सभी अतिथियों को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। विधायक महतो खिलाडियों का मनोबल बढ़ने के लिए उनके संग लाठी भी खेली।
इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम है। यह पर्व की शुरुआत लगभग तिरह सौ वर्ष पहले मुहर्रम की दस तारीख को इराक के कर्बला नामक स्थान पर एक लोगो के बुलावे पर इमाम हुसैन ने अपने परिवार एवं साथियों के साथ वहां के अन्यायपूर्ण शासन एवं बेइंसाफ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने अत्याचार के खिलाफ झुकने से इंकार कर दिया एवं सच्चाई, न्याय और इस्लाम के सिद्धांतो को बचने के लिए वहां के बड़ी सेना के साथ युद्ध में अपने परिवार और बहत्तर साथियों के साथ अपनी जान कुर्बान कर दी थी। तब से उनके अनुयायी ताजिया निकल कर यह दर्शाते है की भले ही वे कर्बला न जा सके, लेकिन वे अपने दिलो में इमाम हुसैन के प्रति वही सम्मान और श्रद्धा रखते है और उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।
इस पर्व को मानाने का मुख्य मकसद यह है की इमाम हुसैन के अदम्य साहस और सच्चाई के लिए दिए गए बलिदान को यद् रखना , अन्याय और जुल्म के खिलाफ खड़े होने का सन्देश देना और समाज में इंसानियत और बाहिचारे को बढ़ाना है। टुंडी के कमरडीह अखाड़े में मुख्य रूप से झामुमो सचिव अब्दुल रसीद अंसारी , मुखिया जय नारायण मंडल , सलाहुद्दीन अंसारी ,नेसार अंसारी, अनवर अंसारी , शहादत अंसारी , जाहिद अंसारी, अकरम हुसैन , शहजाद अंसारी के अलावे बड़ी संख्या में अगल बगल गांव से अखाडा देखने आए महिला, पुरुष और बच्चे थ। जबकि कदैयां अखाड़े में मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, गुरुचरण वास्की, विश्वेश्वर सिंह, जलील अंसारी, ईम्तियाज अंसारी, मोती, सिद्दीक, ईस्लाम, शहाबुद्दीन, रूस्तम काजी, बाबूजन, कुर्बान, जैनुल, अलाउद्दीन, बसारत, गणी,सिराज,हैदर अली आदि थे ।