मृतक विकास कुमार महतो के बेहडा़ स्थित घर पहुंचे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो परिजनों को बंधाया ढांढस

- टुंडी
टुंडी प्रखंड के लछुरायडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम बेहडा़ निवासी विकास कुमार महतो कुछ माह पूर्व काम के सिलसिले में गुजरात के सूरत शहर गया था।
तभी अचानक तबीयत बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार विकास कुमार महतो जो कि बेहडा़ निवासी अपने कुछ दोस्तों के साथ मजदूरी करने गुजरात गया जहां उसका अचानक तबीयत बिगड़ गया और उसकी मौत हो गया खबर मिलते ही टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बेहडा़ गांव पहुंचे और मृतक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए काफी अफसोस जताया और गुजरात जहां विकास काम कर रहा था प्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता किया और परिजनों को मुआवजा राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का बातें कही।

फिलहाल टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त पारिवारिक लाभ योजना के तहत पचास हजार रुपए अविलंब परिजनों को उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया एवं श्रम विभाग धनबाद को भी घटना से अवगत कराया गया और बहुत जल्द परिजनों को डेढ़ लाख रुपए मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर टुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली विभाग प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना समारोह में शामिल हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया उसके बाद विधायक ने उपस्थित उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना बिजली बिल माफी योजना का लाभ देते हुए क़रीब सैकड़ों उपभोक्ताओं के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया इस कार्य को लेकर सभी लोगों ने झारखंड सरकार के अलावा टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को इसे सराहनीय कदम बताते हुए बधाईयां दी। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार, विद्युत सहायक अभियंता स्वरूप बक्शी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, बाबा मनीर मस्तान,जयंत जायसवाल, शिवम् कुमार,छोटू अंसारी, बबलू सिंह, बबलू रजवार समेत सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित थे।














