मैलानी-नानपारा रेल ट्रैक के संचालन को प्राइवेट मेडिकल प्रेक्टिस्नर एसो0,वकील संघ तथा व्यापार मंडल ने धरना को दिया समर्थन

संवादाता= विश्वजीत मिश्रा
बंद रेल लाइन पर ट्रेन चलाने तथा ब्रॉड गेज लाइन को जोड़ने के लिए नौवें दिन भी चला क्रमिक धरना”।
पलिया कलां लखीमपुर खीरी। मैलानी-नानपारा रेल खंड के पलिया स्टेशन पर बंद मीटर गेज रेल लाइन चलाने और ब्रॉड गेज के लिए क्षेत्र के दर्जनों संगठन पिछले एक सप्ताह से पलिया स्टेशन पर क्रमिक धरना दे रहे हैं
मंगलवार को एक सप्ताह बीत जाने के बाद नौवें दिन धरना चलता रहां, सभी संगठनों ने मांग की पलिया, तिकुनिया , बेलरायां क्षेत्र की अनदेखी न की जाए इसे ब्रॉड गेज लाइन से अवश्य जोड़ा जाए जिससे मैलानी से लकर नानपारा तक 171 किलोमीटर के मध्य बने एक दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशन तथा रेल संपत्तियों का रखरखाव और 25 लाख से अधिक जनसंख्या को लाभ दिया जा सके।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऐ के अवस्थी ने कहा कि जब बनारस में 600 करोड़ रुपए लगाकर रोपवे बनाया जा सकता है तो पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र सहित पलिया निघासन विधानसभा की 25 लाख से अधिक जनसंख्या के लिए रेल ट्रैक बनाने में सरकार को क्यो परेशानी है।रेल विश्व में दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क कहे जाने वाली रेल जहां भारत मे विकास के रास्ते बनाती है वहीं लखनऊ मंडल रेल विभाग के अफसर जो पूरी तरह मैलानी नानपारा रेल खंड पर रेल बंद करने को तुले, काले अंग्रेज सिद्ध हो रहे हैं वह इसे उखाड़ने और लाइन को पलिया से हटाने के लिए प्रयास रत है।”
वही मंगलवार नौवें दिन की धरना में व्यापार मंडल (कंछल गुट)अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल धरना पर बैठे लोगों का करते हुए तन,मन,धन से समर्थन की घोषणा की इस दौरान तहसील महामंत्री राजेश गुप्ता “मास्टर”, नगर महामंत्री जसवीर फ्लोरा, नारायण दास जिंदल, केडी सिंगल, फिरोज भाई, युवा मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, महामंत्री आदित्य मौर्य,समाजसेवी लल्ल गौड, अरुण झा, अमरीक सिंह,रामदयाल वर्मा, कामरेड रामकिशन, जसवंत चौहान, राजकपूर, सुरेश चंद्र वर्मा,आसीन गुप्ता ने धरना सफल बनाया।इस दौरान चीनी मिल सभासद निर्भय नारायण सिंह, पूर्व सभासद रईस अली, सुधीर कुमार, संदीप,कुमार, सुरेंद्र यादव,डा.सर्वजीत सिंह,डा.एपी पांडेय,डा.मयंक गुप्ता,डा.संजय गुप्ता,आदि मौजूद रहे।
धरना स्थल पर बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऐ की अवस्थी, और प्राइवेट मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री डॉ प्रियंक गुप्ता, संयोजक डॉक्टर अंशुल शुक्ला,कामरेड आरती राय,वरिष्ठ पत्रकार विश्वकांत त्रिपाठी, कामरेड रामकिशन,आदि ने सबोधित किया इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।










