मॉडर्न पब्लिक स्कूल कंवलियास में 68 वी जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गौतम सुराणा कंवलियास
कंवलियास में 68वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक 14 वर्षीय छात्र छात्रा विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता कंवलियास के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आज शुभारंभ हुआ।
विद्यालय के निदेशक किशोर छतवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुख्य अतिथि भेरूलाल पाराशर और अध्यक्ष सरपंच सीमा देवी कुमावत थे पाराशर ने खेल को खेल भावना से खेलने और लक्ष्य हासिल करने की बात कही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छोटी-छोटी बालिकाओं ने अखाड़ा शक्ति प्रदर्शन किया।
जिससे तालियो की गड़गड़ाहट गुंज उठी वही स्वागत गीत और पधारो म्हारे देश गीत पर बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी नायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवांगी कानावत रवीन्द कुमार जागिड , शिव कुमार टेलर श्याम राठी जगदीश गढ़वाल विभाग के प्रतिनिधि सुरेंद्र माहेश्वरी मुख्य तकनीकी सलाहकार विश्वजीत सिंह दीपक सेन भागचंद गुर्जर अभिषेक शर्मा थे विद्यालय के फाउंडर संरक्षक मूलचंद छतवानी और विद्यालय के डायरेक्टर किशोर छतवानी ने अतिथियों का सिरोपाव और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया उद्घाटन मैच उखलिया और कंवलियास के बीच खेला गया किशोर छतवानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया
छात्र वर्ग के मैच इस प्रकार रहे करेड़ा ने छापरीया खेड़ा को 08-02 से, एम पी एस कँवलियास ने उंखलिया को 17-09 से, लखमनियास ने न्यू हाऊसिंग बोर्ड भीलवाड़ा को 04-03 से, झालरिया ने हरपुरा को 08-01 से, कृष्णा पब्लिक स्कूल निम्बाहेड़ा जाटान ने बागड़ रायपुर को 07-02 से, पराजित किया।
इसी प्रकार छात्रा वर्ग मे झालरिया ने हरपुरा को 05-00से, भारलियास ने मयूर स्कूल को 04-01 से, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल हुरड़ा ने लखमनियास को 09-03 से पराजीत किया