महाराष्ट्रNational News

मोक्षानंदजी की दीक्षा रजत जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 100 से अधिक लाभार्थी

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 
emailcallwebsite

भायंदर – मुनिराज मोक्षानंदजी की दीक्षा रजत जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा विजन फॉर ऑल अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में संपन्न हुआ।

इस आयोजन को विजय वल्लभ संप्रदाय के गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी के निर्देशन एवं कुलचंद्र सूरीश्वरजी के आशीर्वाद से आयोजित किया गया। शिविर का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिक व विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था।


नेत्र, डायबिटीज और डेंटल जांच के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन

शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की टीम द्वारा आंखों की जांच की गई और 20 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किए गए। इसके अतिरिक्त कस्तूरी हॉस्पिटल द्वारा डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की जांच की गई तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई।

युथ फोरम की ओर से एक व्यक्ति की नेत्र चिकित्सा में आर्थिक सहयोग भी किया गया और 10 मरीजों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।


100 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

फोरम के संयोजक राहुल यादव और उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा ने जानकारी दी कि इस शिविर में कुल 100 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

डॉक्टरों की टीम में ज्ञानेश्वर, अमोल पाटिल, स्नेहा गायकवाड़, प्रियंका जाधव, राकेश कनोजिया, प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप, प्रदीप दास, राहुल राय और स्वाति चौधरी शामिल थे, जिन्होंने मरीजों को सेवाएं प्रदान कीं।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

शिविर का उद्घाटन रमेश बंबोरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भवन निर्माता संदीप गोम्स विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अन्य उपस्थितजनों में सूरजप्रकाश सांडेसर, देवेंद्र पोरवाल, राहुल यादव, उषा कनोजिया, विष्णु पारीक आदि शामिल थे।


आयोजन के सहयोगी परिवार व संस्थाएं

फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि शिविर के आयोजन में जिन प्रमुख परिवारों और संस्थाओं ने सहयोग दिया, वे हैं:

  • रमेश मोहनराज बंबोरी (सादड़ी)
  • सोहनराज भीकमचंद परमार (पुणा-सेवारी)
  • कविता ज्ञानचंद मेहता (घाणेराव)
  • राणकपुर फाउंडेशन (सादड़ी)
  • गुरुभक्त परिवार (हस्ते – पंकज शाह)
  • अरविंद जैन (बॉम्बे स्टील)
  • निर्मला माखीजा (भायंदर)

अगला चिकित्सा शिविर 2 मई को

युथ फोरम ने घोषणा की है कि अगला निशुल्क चिकित्सा शिविर 2 मई को आयोजित किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210 या 7021680554 पर संपर्क कर सकते हैं। इस शिविर के मीडिया पार्टनर के रूप में शताब्दी गौरव उज्ज्वल भारत समाचार और साप्ताहिक सूरज प्रकाश ने सहभागिता की।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button