मोहनखेङा के निकट रेलवे स्टेशन बनाने मांग रेल मंत्री,प्रधानमंत्री को प्रत्र लिखा

मध्य प्रदेश मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप रेलवे स्टेशन की मांग पर जैन मुनि पीयूषचन्द्र विजय जी महाराज का प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र
धार मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के जैन मुनि पीयूषचन्द्र विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को पत्र लिखकर इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के रूट में संशोधन की मांग की है। उन्होंने पत्र में परम पूज्य गच्छाधिपति मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर मद्विजय ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब के उस स्वप्न का उल्लेख किया.
जिसमें उन्होंने मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप रेलवे स्टेशन की कल्पना की थी। मुनि ने कहा कि इससे गुरुभक्तों (श्रावक-श्राविकाओं) और तीर्थ यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने रेल लाइन को सरदारपुर होते हुए मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप से निकालने की अपील की है
मुनि ने बताया कि आस्था का केंद्र मोहनखेड़ा तीर्थ है,वही दादा गुरुदेव राजेंद्रसूरी श्वरजी महाराज साहेब अभिधान राजेद्र कोष के रचयिता थे,जैन नही अपितु हर वर्ग के गुरुभक्त देश-विदेश से दर्शनार्थ हेतु आते है,साथ इस तीर्थ पर अनेक हस्तियां आती रहती है। आप सभी अपने अपने गांव नगर के पत्रकार महोदय को यह प्रेस नोट भेजकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना अपना योगदान दे