मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ दहाणु में प्रतिष्ठा सालगिरह समारोह 9 मार्च को

- भायंदर (मुंबई)
मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ, डोंगरीपाड़ा, दहाणु में स्थित जिनमंदिर एवं गुरुमंदिर की प्रतिष्ठा सालगिरह (वर्षगांठ) का भव्य आयोजन 9 मार्च 2025 को होने जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर प. पूज्य परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के आज्ञानुवर्ती शिष्य प. पूज्य वर्षीतप तपस्वी वरिष्ठ मुनिप्रवर पीयूषचंद्र विजयजी म.सा. एवं प. पूज्य प्रवचनदक्ष मुनिराज रजतचंद्र विजयजी म.सा. के पावन सान्निध्य व मार्गदर्शन में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंगलकारी कार्यक्रम:
प्रातः 08:00 बजे – नवकारसी
प्रातः 09:00 बजे – सत्तरभेदी पूजा
प्रातः 11:00 बजे – ध्वजारोहण
पश्चात – स्वामीवात्सल्य
इस अवसर पर परमात्मा की ध्वजा के लाभार्थी एन.डी. भंडारी (वराडा, मुंबई) एवं गुरुमंदिर की ध्वजा के लाभार्थी शा. रिखबचंदजी मीठालालजी सोलंकी (सियाणा, मुंबई) होंगे। इस भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन पार्श्वनाथ राजेन्द्रसूरि रिलिजियस ट्रस्ट मंडल, दहाणु द्वारा किया जा रहा है। समस्त भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया गया है।