ReligiousNews

मोहनखेड़ा महातीर्थ से मुंबई हेतु बंधु बेलडी़ की विहार यात्रा का शुभारंभ

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

मुंबई, भायंदर। श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ से प. पू. मुनि पीयूषचन्द्र विजयजी म. सा. एवं मुनिरजत बंधु बेलडी़ की विहार यात्रा 07 मार्च को मुंबई के लिए आरंभ हुई। इस मंगलकारी यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर आध्यात्मिक आयोजन एवं धर्मसभाएँ आयोजित की जाएँगी।

09 मार्च: झाबुआ श्रीसंघ में मंगल प्रवेश एवं विशेष आयोजन

09 मार्च को विहार यात्रा झाबुआ पहुँचेगी, जहाँ श्रीसंघ द्वारा गुरु भगवंतों के मंगल प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी दिन तपस्वी प. पू. वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म. सा. के वर्षीतप अनुमोदनार्थ एवं उनके अवतरण दिवस (जन्मोत्सव) के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएँगे:

  1. नवकारसी (नाश्ता): सकल जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ द्वारा आयोजन
  2. मंगल प्रवेश धर्मसभा: साधु-संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक प्रवचन
  3. स्वामीवात्सल्य: समस्त समाज के लिए भोजन प्रसादी
  4. तप अनुमोदना: वर्षीतप के अनुमोदनार्थ विशेष पूजन
  5. चौविसी (गांव सांझी) एवं जीवदया कार्यक्रम: धार्मिक अनुष्ठान व पुण्यार्जन के लिए आयोजन

12 मार्च: श्री महावीर बाग स्मारक मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन

12 मार्च को श्री महावीर बाग स्मारक मंदिर में कई दिव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • स्नात्र पूजा एवं सत्तरभेदी पूजा: भगवान महावीर की विशेष पूजा-अर्चना
  • ध्वजारोहण एवं धर्मसभा: आध्यात्मिक संदेशों एवं प्रवचनों का आयोजन
  • वार्षिक चढ़ावा: श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक समर्पण
  • स्वामीवात्सल्य: समस्त जैन समाज के लिए महाप्रसादी

विहार यात्रा का सतत प्रवाह जारी रहेगा

इन कार्यक्रमों के उपरांत बंधु बेलडी़ का उग्र विहार पुनः आरंभ होगा और अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगा। इस विहार यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक प्रचार-प्रसार एवं साधु-संतों के मार्गदर्शन में समाज को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करना है।

इस मंगलकारी यात्रा के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं और गुरु भगवंतों के सान्निध्य में आध्यात्मिकता की अनुभूति कर रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button