राकेश चौहान, बाली
युवा मित्र संघर्ष समिति की उपशाखा बाली के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बाली उपजिला कलेक्टर को राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पेश कर 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को अटल प्रेरक के रूप में समायोजित करने को मांग की।
ज्ञापन में बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई के नाम से अटल प्रेरक लगाने की जनकल्याणकारी घोषणा की गई है। जिससे कि अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सकें। इसी संदर्भ में युवा मित्र संघर्ष समिति अपने 5 हजार कुशल एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार में दक्ष युवा मित्रों की टीम के लिए निवेदन करना चाहती है कि राजस्थान के 5 हजार युवा मित्रों की टीम आपकी मंशा अनुसार आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में एवं लाभ दिलवाने में पूर्ण दक्षता एवं अनुभव भी रखती है। जिन्होंने लगभग दो वर्षों तक तन मन से राजस्थान एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य भी किया था।
लेकिन गत वर्ष सरकार द्वारा हमारी सेवाएं समाप्त कर दी गई थी, जिससे हमारे 5 हजार युवा मित्रों के परिवार पर बहुत आघात पहुंचा था। अतः इसके चलते प्रदेश के सभी 5 हजार युवा मित्रों ने अपने परिवार और भविष्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से शहीद स्मारक पर 72 दिन घरना दिया, आमरण अनशन किया।
इस दौरान अब तक हमने हमारे दो साथियों को बेरोजगार हो जाने की वजह से तनावग्रस्त होने के कारण खोया दिया, काफी दिव्यांग पुरुष एवं महिलाएं संग छोटे – छोटे बच्चे आदि ने भी निरंतर धरने में भूखे-प्यासे बैठ सरकार से गुहार लगाई। अन्ततः सरकार का ध्यानाकर्षित करने हेतु जयपुर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे।तत्पश्चात 16 मार्च 2024 को सरकार द्वारा युवा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल का वार्तालाप हुआ जिसमें यहां पर मौजूद सीएम के मुख्य सचिव सिद्धार्थ सिहाग, तत्कालीन जयपुर कलेक्टर, एवं विभिन्न विभाग के अन्य संबंधित गणमान्य अधिकारीगण की मौजूदगी में विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए आदर्श आचार संहिता के समाप्ति पश्चात बिना मुकदमा लगाए पूर्व में लगे सभी युवा मित्रों को नए सिरे से पुनः बहाल करने का आश्वासन दिया गया था। परंतु अब तक ना तो बहाली ही की गई। साथ में हमारे कुछ साथियों के ऊपर गंभीर मुकदमें भी दर्ज कर दिए गए। आज के समय में बेरोजगार होना किसी श्राप से कम नहीं है। बेरोजगारी कैंसर से भी गंभीर बीमारी है। महोदय जी युवा मित्र संघर्ष समिति सभी 5 हजार युवा मित्रों के परिवार की तरफ से आपको विश्वास दिलाती है कि हम सभी आपकी मंशा अनुसार जनकल्याण में पूर्ण भागदारी निभाएंगे एवं राजस्थान की ही नहीं केंद्र सरकार की भी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर लाभ दिलवाएंगे।
ज्ञापन के अंत में बताया कि हमारी समिति मांग करती है कि हम सभी 5 हजार युवा मित्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बेरोजगार होने से परिवार पर आए जीवन यापन के आर्थिक संकट को देखते हुए युवा हितैषी निर्णय लेते हुए सभी 5 हजार युवा मित्रों को अटल प्रेरक के रूप में समायोजित कर खुशियां लौटा देने की कृपा करें। ज्ञापन में पुनः विश्वास दिलाया कि रोटी देने वाला भगवान से कम नहीं होता है और यदि हमारे परिवार को रोटी देंगे तो हम पूरे समर्पण के साथ नतमस्तक हो आपके द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारियों का पालन करेंगे।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कुमार, जितेश कुमार चौहान, भरत परमार, नरपत सिंह, सोहेल कुरैशी, लक्ष्मी कुमारी जगदीश कुमार सहित सदस्यगण मौजूद थे।