Short Newsटुंडी न्यूज
रतनपुर मुखिया का प्रयास रंग लाया दो पक्षों का आपसी विवाद को समझौता के तहत सलटाया
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र कटचीरा मधुरसा में आज शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी जिसमें शिबू मुर्मू नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
तभी परिजनों द्वारा सी एच सी टुंडी में प्राथमिक उपचार कराया गया और इसकी खबर स्थानीय मुखिया को दिया गया। खबर मिलते ही रतनपुर मुखिया गरीबन बीबी कटचीरा मधुरसा गांव पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर घंटों बैठक का दौर चलने के बाद आपसी सहमति के तहत दोनों पक्षों को आपस में मिला दिया गया।
मुखिया द्वारा विवेक से काम को निपटाने पर लोगों ने उनके काम को काफी सराहा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि आज़ाद अंसारी,जगन मुर्मू, मांझी बुढ़ा जगन सोरेन समेत कई समाजसेवी उपस्थित थे।