Religiousस्थानीय खबर
राउमावि बसंत में मनाया दीपोत्सव बसंत मनाया

रिंकू कुमारी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाज सेवा शिविर का आयोजन करवाया गया।
शिविर प्रभारी हस्ती मल सेन ने बताया कि शिविर छात्र – छात्राओं के अलग अलग दल बनाकर समाज सेवा का कार्य किया। शिविर के दौरान परिसर की साफ सफाई,पेड़ पौधों का रखरखाव, जल स्रोत की साफ सफाई के साथ साथ स्वालंबन के कार्य सिखाए गए।
अंतिम दिन में दीपावली के मध्यावधि अवकाश से पूर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में दीप लगाकर दीपोत्सव मनाया गया एवम शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में संस्थाप्रधान खियाराम, शिविर संचालक अर्जुन कुमार जीनगर, महावीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मांगीलाल, किशन लाल, नरोत्तम, सोहनलाल का योगदान रहा।