Breaking NewsNewspolitics
राखी के त्यौहार पर पीएम मोदी ने अपनी बहनों को दिया तोहफा, सिलेंडर के दामों में छूट
अब रसोई के दामों में मिलेगी राहत, पीएम नरेन्द्र मोदी ने रक्षा बंधन त्यौहार पर अपनी बहनों के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर धारक के सभी गैस सिलेंडर को 200 रूपए सस्ता किया है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम के मौके पर देश की सभी बहनों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में केन्द्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इसका डबल फायदा मिलेगा. उन्हें सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलने जा रही है।
इस मौके पर प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि ”रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरे हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”