राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाम्बोलाई का वार्षिकोत्सव सम्पन

- पाली
जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाम्बोलाई के भामाशाहों का सम्मान, अष्टम कक्षा के विधार्थियों को विदाई एवं वार्षिकोत्सव समारोह ग्राम पंचायत सापा के सरपंच धापू देवी, पूर्व उप सरपंच गोपाल सिंह फोजी, समाज सेवी धर्माराम ओड़, बल्दो की ढाणी विधालय के प्रधानाध्यापक देवी सिंह रावल, नाथूराम गुर्जर, वार्ड पंच पी ई ई ओ राधाकृष्ण शिवनानी के आतिथ्य में मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रकाश कुमार गौतम ने की।
स्कूली बालिकाओं द्वारा अतिथियों और गणमान्य जनों के आगमन पर भाल पर तिलक लगाकर आगवानी की गई। तत्पश्चात स्कूल स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल के विधार्थियों द्वारा अलग अलग समुह में आकर्षक नृत्य किया गया। बच्चो एवं उनके अभिभावकों को मोबाइल के दुष्परिणामों से बचने के लिए नाटिका प्रस्तुती गई। जिसकी गांव वालों ने मुक्तकंठ से सराहना की ।
प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार गौतम द्वारा 21 हजार रुपए विद्यालय विकास कोष में देने की घोषणा की गई। पश्चात कक्षा आठ के विधार्थियों को प्रमाण पत्र श्रीफल और माल्यार्पण कर विदाई दी गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्टाफ सदस्य तिलोक चन्द चावला, सुमन वैष्णव, लक्ष्मी प्रजापत, केसर कवर आदि का सहयोग रहा। मंच संचालन ललीत पुरी ने किया।
इस अवसर पर भामाशाह मंगलाराम सोनाराम, राणाराम , देवाराम, रामा राम , नारायण, लालाराम , ओगड़ राम, गुर्जर परिवार एवं गांव के गणमान्य जन मोजूद रहे। प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार गौतम द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।