राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सेवटो का बैरा सादड़ी में वार्षिक उत्सव आयोजित

सादड़ी। राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सेवटो का बैरा में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई की सदस्य मनीषा पुनमिया और उनके साथी सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने विभिन्न गानों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह में राकेश मेवाड़ा (नगर अध्यक्ष, कांग्रेस), दिनेश मीणा (वार्ड पार्षद), राकेश सवंसा (बाली विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष), जगदीश भील (राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच, पाली जिलाध्यक्ष), नवीन मीणा (समाजसेवी), राजेश कुमार गरासिया (एसएमसी अध्यक्ष), गजरो देवी जाट (वार्ड पार्षद) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जगदीश भील ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल भेजने और क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।