EDUCATIONSCHOOLShort News
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा जाटान में TLM डे मनाया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा जाटान में प्रधानाचार्य प्रकाश परमार के नेतृत्व में शिक्षा सप्ताह के तहत TLM डे मनाया गया।
प्रधानाचार्य प्रकाश परमार ने बताया की TLM छात्रों के शिक्षण हेतु उपयोगी है। उन्होने विद्यालय में शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को अध्ययन के समय TLM का अधिक से अधिक उपयोग करने की जानकारी दी। शिक्षण डे पर छात्रों द्वारा TLM सामग्री का निर्माण किया गया। इस दौरान हरीश बावल द्वारा TLM पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जेलेश चौधरी, नाथूराम खत्री, प्रभु लाल भाटी, कैलाश कुमार, नारायण लाल, मांगीलाल, रामप्रसाद मीना, संगीता गोयल, दिनेश भील, ललित आदि स्टाफ मौजूद थे।