Short News
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में आयुर्वेदिक चिकित्सा द्वारा बालिकाओं का हिमोग्लोबिन व आंखों की जांच की

- बनेड़ा
प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा डॉक्टर सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद भीलवाड़ा डॉक्टर महाराज सिंह के निर्देश पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा की 78 किशोरी बालिका की हीमोग्लोबिन जांच और LED टेस्टीग मशीन से आंखों की जांच की गई।
स्वस्थ शरीर की रक्षा के लिए रोजाना योगाभ्यास और स्वच्छ खान पान के लिए विमर्श दिया।आयुर्वेद नर्स प्रेक्षा मारू,विमला रैगर,कुशल सिंह ने हीमोग्लोबिन और आंखों की जांच की।तथा सभी किशोरी बालिकाओं को नेत्र बिंदु आई ड्रॉप दी गई।
बालिकाओं को किशोरी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी।इस मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश सोनी, पीटीआई माया शर्मा,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पारीक ने पूर्ण सहयोग दिया।