राजकीय विद्यालय खोखरा में पितृ-मातृ दिवस का आयोजन

खोखरा (सोजत) – आधुनिकता के इस युग में युवा पीढ़ी को संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने के उद्देश्य से 14 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खोखरा में पितृ-मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को माता-पिता के प्रति सम्मान और कर्तव्यबोध कराने के साथ-साथ समाज की परंपराओं एवं संस्कृति की महत्ता को समझाना था। कार्यक्रम के दौरान बूथ लेवल अधिकारी कमर हुसेन शेख ने मतदान और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, विद्यालय के 18 छात्र स्काउट गतिविधियों में भाग लेने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेहड़ा बेरा, सोजत सिटी गए।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अचलदास जलवानिया, किशन सिंह जेतावत, जितेंद्र राज टांक, शंकरलाल, अर्जुनलाल जाट, कैलाश दान, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, वीरमराम दरठ, अंजू गुप्ता, लता दवे, प्रेमलता सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।