Short Newspolitics
राजपुरोहित समाज करेंगे बीजेपी प्रत्याशी राणावत के पक्ष में मतदान, बैठक आयोजित कर लिया निर्णय
समारोह में मादा, शिवतलाव, बारवा, सेवाड़ी, बीजापुर, मोरी बेड़ा, सोनाणा, सारंगवास, आना, नाड़ोल, छोड़ा, ढालोप, कोटड़ी समेत अन्य गांवो से करीब दो हजार समाज बन्धुओं ने भाग लिया।
राजपुरोहित समाज ने बैठक आयोजित कर भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह राणावत के पक्ष में मतदान करने का सर्वसम्मति से लिया निर्णय
नाड़ोल। आशापुरा माताजी मन्दिर पर राजपुरोहित समाज के 47 गांवो के समाजबंधुओं ने बैठक आयोजित कर राजनैतिक चर्चा की। इस दौरान समाज ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है।
श्री राजपुरोहित विकास संघ के अध्यक्ष मुकेश राजपुरोहित सोनाणा ने बताया कि आशापुरा माताजी मन्दिर पर देसूरी प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित के सानिध्य में आयोजित बैठक में समाज के शिक्षा व उत्थान पर चर्चा की गई। साथ ही विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इसी के साथ राजनीतिक चर्चा करते हुए भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान समारोह में पहुंचे विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत का स्वागत किया गया। इस मौके संत बंशी महाराज वाड़का, समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित समेत राजपुरोहित समाज के लोग उपस्थित थे।