भीलवाड़ा न्यूजNewsराजस्थान

राजस्थान के प्रियांशु चौधरी ने प्रधानमंत्री के “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” में दर्ज कराई शानदार उपस्थिति

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा। जिले के रायला क्षेत्र स्थित सरेरी बांध निवासी प्रियांशु चौधरी ने नई दिल्ली के भारत मण्डप में 12 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आयोजित “विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025” में हिस्सा लेकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया।

इस कार्यक्रम में प्रियांशु ने विकसित भारत में युवाओं के योगदान और AI तकनीकी के महत्व पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके विचारों की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

कठिन चयन प्रक्रिया के बाद मिली सफलता

प्रियांशु ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजित प्रतियोगिता में पूरे देश के 30 लाख युवाओं के साथ हिस्सा लिया। तीन चरणों की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद 3000 युवाओं का चयन हुआ, जिनमें से राजस्थान के कुछ युवा भी शामिल थे। प्रियांशु को अपने ट्रैक में लीडर के रूप में चुना गया।

जयपुर से नई दिल्ली तक सफर

जयपुर में मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और के.के. बिश्नोई के मार्गदर्शन में चयनित होने के बाद प्रियांशु को नई दिल्ली ले जाया गया। वहां उन्होंने प्रतिष्ठित हस्तियों जैसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा, नीति आयोग के अमिताभ कांत, और इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ के साथ संवाद किया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

परिवार और ग्रामवासियों में खुशी की लहर

प्रियांशु के पिता एडवोकेट रामगोपाल चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट, गैर-राजनीतिक युवाओं को नेतृत्व की भूमिका में लाने की योजना का हिस्सा था। प्रियांशु के चयन और उनकी उपलब्धि पर उनके दादा राजेंद्र सिंह चौधरी समेत समस्त सरेरी ग्रामवासियों ने हर्ष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button