राजस्थान
राजस्थान के मिलेट्स योजना के तहत कृषि विभाग ने निकाला रोड शो

- लूणी (पाली)
पंचायत समिति लूणी के पाल ब्लॉक में कृषि विभाग के नेतृत्व में “बाजरा: पोषण का खजाना” योजना को लेकर एक रोड शो आयोजित किया गया।
ब्लॉक कृषि अधिकारी बी.आर. जौया ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वैन को रवाना किया। परिवेशक श्रवण चौधरी ने बताया कि यह वैन खेजड़ली कलां, गुड़ा विश्नोईयान, बालाजी नगर, तनावड़ा, सांगरिया, मोड़ी जोशियान, बोरानाडा, सालावास और बिरामी पंचायतों में जाकर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देगी।
इस कार्यक्रम में मोड़ी जोशियान के सरपंच गजेंद्र सिंह राजपुरोहित, खेजड़ली कलां के सरपंच प्रतिनिधि हापूराम गोदारा, महेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, मोहनलाल चौधरी, राजू भाई सागासनी, सजाडा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश इणकिया, वार्ड पंच पेमाराम खावा, कृषि पर्यवेक्षक एवं उन्नत किसानों ने भाग लिया।