Short News
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भायंदर मे महासभा 16/11/2024 को
मीरा भायंदर 145 विधानसभा में भाजपा महायुति प्रत्याशी नरेन्द्र मेहता प्रचार हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रचार महासभा करने आ रहे है
इस ऐतिहासिक सभा में प्रचंड संख्या में उपस्थित रहकर और मीरा भाईंदर में कमल खिलाने का संकल्प दिलाने को आ रहे है स्मृति ईरानी जी की सभा हो चुकी है उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री बुलडोजर बाबा की ऐतिहासिक सभा करके गये है हजारो की संख्या मे नरेंद्र मेहता के समर्थक आये थे हमारे राजस्थान के मुख्य मंत्री भजनलाल भी आ रहे है ऊनकी सभा ऐतिहासिक होगी पुरा मीरा भायंदर भगवामय कमलमय हो गया है “कटेंगे तो बटेंगे”, “ऐक है तो सेफ है”
दिनांक – 16 नवंबर 2024
समय – शाम 6 बजे
स्थल – बालाजी ग्राउंड (पप्पया ग्राउंड ) अमृतवाणी रोड टेबा हॉस्पिटल भांयन्दर वेस्ट