राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकास की नई राह पर प्रदेश को अग्रसर करने का आह्वान किया
मुख्यमंत्री की जोधपुर एवं उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ बैठक विकास कार्यों से क्षेत्र में आया बदलाव, —जनता का विश्वास हो रहा कायम —समाज के हर वर्ग का कल्याण ही हमारा एकमात्र लक्ष्य -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर और उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ बैठक कर आगामी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में बजट घोषणाओं को प्रभावी रूप से लागू कर सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने “विकसित राजस्थान” के लक्ष्य को साकार करने के लिए आधारभूत विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
विधायकों से विकास कार्यों की निगरानी की अपील
मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए विकास कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी आवश्यक है।” मुख्यमंत्री ने विधायकों से क्षेत्रीय आवश्यकताओं के आधार पर जनहितकारी योजनाओं की सूची बनाने का आग्रह किया, ताकि उन्हें आगामी बजट में शामिल किया जा सके।
सद्भावना केंद्रों और खेलो इंडिया अभियान पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने सद्भावना केंद्रों के प्रभावी संचालन, अटल ज्ञान केंद्रों की स्थापना और खेलो इंडिया अभियान की तैयारी को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की।
राइजिंग राजस्थान: निवेश और विकास के नए आयाम
भजनलाल शर्मा ने “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट” के एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए विधायकों और जिला प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने “एक जिला-एक उपज” और “एक जिला-एक पर्यटन स्थल” जैसी पहलों की नियमित मॉनिटरिंग कर इन्हें प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही, “लखपति दीदी योजना” के तहत लाभार्थियों के साथ संवाद और कार्यक्रम की समीक्षा करने की बात कही।
जनता का विश्वास मजबूत करने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के कार्यों से ही क्षेत्र में बदलाव और जनता का विश्वास कायम होता है। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्माण कार्यों और 10 नई नीतियों के क्रियान्वयन को गति देने के निर्देश भी दिए।
इस बैठक में जोधपुर और उदयपुर संभाग के मंत्रिगण एवं विधायकगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।