News

राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनरतले विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • बनेड़ा


परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

RGHS योजना को विधुत निगम कार्मिकों के लिए राज्य सरकार के कार्मिको के भांति लागु , अतिआवश्यक सेवा कार्मिकों को हार्ड ड्युटी अलाउंस दिया जावे, राज्य सरकार के कर्मचारी पर लागू समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना को विद्युत निगमों के कार्मिकों पर लागू की जाए निगम कार्मिकों को 700,1400 या 2100 रु के वैकल्पिक वार्षिक प्रीमियम चुनने पर 10,20 या 30 लाख रुपए के बीमे का लाभ मिले।

विधुत निगमों में 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन (GSS) के प्रचालन कार्य हेतु एवम् फाल्ट रेक्टीफेशन टीम (F.T .R .)के लिए ठेका कर्मियों के सेवाये रेक्सो की तर्ज़ पर राजस्थान लोजिस्टिकल सर्विसेज डिलेवरी कॉरपोरेट के अन्तर्गत ली जाए ,जिससे की इनका शोषण ना हो ,और न्युनतम मजदूरी मिल सके साथ ही नियमित भर्ती में इनको आयु में छुट एवम् बोनस अंक देने की व्यवस्था भी की जाये।

विद्युत निगमों में कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत GPF खाता आवंटित करने एवं CPF कटौती बंद करवाने और इंटर डिस्कॉम पॉलिसी बनाने, आईटीआई होल्डर टेक्नीशियन III,II व I के लिए वर्ष 2018 से लागू टाइम बाउंड बाउंड अप ग्रेडेशन का वित्तीय लाभ ज्वानिंग तिथि से लागू करने और हार्ड ड्यूटी अलाउंस लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार रेगर के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता AVVNL शाहपुरा और जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ।इस मौके पर भगवान स्वरुप वैष्णव, मुकेश तेली, भवर सिंह हाड़ा, ब्रह्मानंद गुर्जर इत्यादि मौजुद रहे।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DEVELOPMENT AND WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button