Short News
राजू माली अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश मीडिया पत्रकार समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत

पाली। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद सैनी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील के रिपोर्टर राजू माली को अखिल भारतीय कुशवाह (सैनी/माली) महासभा राजस्थान के प्रदेश मीडिया पत्रकार समिति के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गये है।
राजू माली द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से समाज हित में किये जा रहे सामाजिक और जनजागृति तथा संगठनात्मक कार्यों की बदोलत यह दायित्व दिया गया है। आईमा मीडियां संवाददाता राजू माली को प्रदेश मीडिया पत्रकार समिति का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आइमा मीडिया के राजस्थान से जुड़े रिपोर्टर पाली जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य एवं जिला सवाई माधोपुर व खंडार कस्बे के गणमान्य जनों तथा माली (सैनी) समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है।