टुंडी न्यूजShort News
राज्यकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय टुंडी के विद्यार्थीगण आईआईटी आईएसएम धनबाद में हुए सम्मानित

आईआईटी आईएसएम कैंपस अंतर्गत कर्तव्य फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में धनबाद जिला मुख्यालय अंतर्गत टुंडी प्रखंड में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के विद्यार्थियों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
विद्यार्थी गण में नवम के दीप कुमार दत्ता, आयुष बर्मन, शुभम कुमार रवानी एवं ग्यारहवीं से शिवम् कुमार जायसवाल, प्रणव तारा शरण शामिल हुए । बच्चों का मार्गदर्शन सी र य स्टेम लैब संचालक सत्यम कुमार पाठक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक नव कुमार श्रीजेश के द्वारा किया गया ।
प्रदर्शनी में लाइट डिपेंडेंट रजिस्टर पर आधारित प्रोजेक्ट को जजों ने सस्ता एवं सबसे अच्छा होने के कारण ,चयन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद एस एस पी पी .जनार्दन सर ने किया । विद्यालय के प्रधान अभिमन्यु कुमार ने बच्चों के सफलता पर खुशी व्यक्त किया।