Short NewsNewsस्थानीय खबर

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का मुंडारा में भव्य स्वागत अभिनन्दन

मुंडारा | राजस्थान सरकार के नवनिर्वासित राज्य मंत्री एवं सिरोही विधायक ओटाराम देवासी के मुंडारा पहुंचने पर श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के पदाधिकारियों ने मंत्री देवासी का स्वागत सम्मान किया।

यह भी पढ़े  हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने निहारा राणकपुर जैन मंदिर, बोले: भक्ति व कला का अद्भुत संगम

माँ चामुंडा के परम् उपासक एवं श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के संरक्षक भोपाजी ओटाराम देवासी सिरोही विधानसभा क्षेत्र के संयम लोढ़ा को हराकर भजनलाल की सरकार में राज्य मंत्री बने है.

वही गोडवाड़ क्षेत्र में पहली बार आगमन होने पर श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के मुख्य संपादक- सचिव जितेन्द्रसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष सुरेशपूरी गोस्वामी  माँ सरस्वती की तस्वीर भेंट कर एवं दुपट्टा ओढ़ा स्वागत-अभिनन्दन किया गया. इस अवसर पर एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट हर्षवर्धनसिंह राजपुरोहित, दीपक श्रीमाली, प्रशांत मेघवाल सेसली सहित गोडवाड़ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button