politics
राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि कनेक्शन पर 2000 निशुल्क यूनिट देने की घोषणा की हकीकत
- ओसिया विधानसभा से भाजपा नेता नारायणराम चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि कनेक्शन पर 2000 निशुल्क यूनिट देने की घोषणा की हकीकत से रूबरू करवाते हुए कहा की पश्चिमी राजस्थान में अधिकतर किसान योजना की शर्तों के कारण रहेंगे वंचित
इस दौरान चौधरी ने कहा की भारतीय किसान संघ हमेशा से सरकारों के किसानों को बांटने की नीति के विरूद्ध रहा है, इस घोषणा के बाद भी बिना शर्त सभी किसानों को 2000 यूनिट निशुल्क करने की मांग 16 मई के जयपुर में हुए किसान आंदोलन में रखी थी। अगस्त माह के कृषि विद्युत बिल जारी होने तक इस योजना के प्रावधान बदल कर सभी किसानों को इसमें शामिल नहीं किया तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे।
- ये शर्ते जो किसानों को इस योजना से वंचित रखेगी –
– 15 हॉर्स पावर से अधिक स्वीकृत विद्युत भार वाले फ्लैट श्रेणी के उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फ्री यूनिट का लाभ।
– जिन किसानों का मीटर डिफेक्टिव है या ओसत (ऐवरेज) यूनिट से बिल जारी होता है वो इस योजना से बाहर होंगे।
– जिन किसानों का मीटर सक्रिय है और मासिक उपभोग 2000 यूनिट से अधिक है उन किसानों को भी इस निशुल्क यूनिट योजना का लाभ नहीं मिलेगा।