News
राणावत के विधानसभा गृह समिति के सभापति बनने पर किया स्वागत
इस मोके पर चंदन सिंह राणावत छोटा गुडा, चंद्रदीप सिंह राणावत बीजापुर, जयवर्धन सिंह सोनीगरा बोया, हीरा लाल देवासी करनवा, छैल सिंह चौहान, सवाराम देवासी सेवाडी, रतन पाल सिंह ,लोकेंद्र सिंह पेरवा, खिमाराम डींगाई , गजराज सिंह बड़ा गुडा, लोकेन्द्र सिंह ,मुकेश चौधरी खुडाला, मोहनलाल देवासी, कैलाश कुमार, नरेश कुमार, रुप सिंह जी राजपुरोहित सेसली एवं बाली विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं एवं राज्य के विभिन्न स्थानों से आये हुए कार्यकर्ताओं एवं शुभ चिंतकों द्वारा 6 मंजिला केक काट कर एवं प्रात स्मरणीय महा नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति भेट कर जश्न मानते हुए बधाई प्रेषित की।
One Comment